वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेशमें काफी हद तक कम हो गए। ऐसे में अटकल लगाई जा रही हैं कि अब राज्य को पूरी तरह से कर्फ्यू मुक्त कर दिया जाएगा। लेकिन अभी फिलहाल राज्य सरकार, कर्फ्यू हटाने के मूड में नजर नहीं आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 6 जून से बढ़ाकर 13 जून तक कर दिया है।
हालांकि, इस दौरान राज्य सरकार ने छूट के दायरे को भी बढ़ाया है। प्रदेश में अब शॉपिंग माल भी 50 फ़ीसदी लोगों की उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन सबके अतिरिक्त जिम और कोचिंग सेंटरों को भी कोरोना कर्फ्यू के दौरान राहत दी है यानी 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ जिम और कोचिंग सेंटर भी खोले जा सकेंगे। हालांकि, पूर्व में जारी आदेशों को यथावत रखा गया है। यानी पिछले सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शाम 7:00 बजे तक खोले जा सकेंगे।