उत्तराखंड राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद एक बार फिर से मुख्य सचिव के बदले जाने की अटकलें शुरू हो गई है। हालांकि अभी एक दिन पहले यानी बीते रविवार को ही पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 11 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ लेने के बाद सही चर्चाएं चल रही हैं कि उत्तराखंड राज्य में जल्द मुख्य सचिव भी बदले जा सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड बेच के आईएएस अधिकारी एसएस संधू को मुख्य सचिव बनाने की चर्चाएं चल रही हैं। आपको बता दें कि एसएस संधू, उत्तराखंड के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जो वर्तमान समय में केंद्र में एनएचएआई के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सूत्रों की माने तो चेयरमेन एनएचएआई से आज ही हो रिलीव सकते है।
आपको बता दें कि वर्तमान मुख्य सचिव ओमप्रकाश तीरथ सरकार के कार्यकाल के दौरान से ही पद पर बने हुए हैं लेकिन मार्च महीने में प्रदेश में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वर्तमान मुख्य सचिव ओम प्रकाश की जगह किसी और को मुख्य सचिव बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा ना हो सका और एक बार फिर अब राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो गया है जिसके बाद से मुख्य सचिव बदले जाने की चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है।