हाल ही में न्यूयॉर्क सब स्टेशन पर हमला हुआ है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं जिसके बाद राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया की रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के काफी इंतजाम किए गए हैं जिसमें आरपीएफ और जीआरपी जो रेलवे के सुरक्षा बल हैं वह लगातार स्टेशन पर गश्त कर रहे हैं। गाड़ियों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किए गए हैं जो हमारी खड़ी हुई गाड़ियां हैं व आने वाली गाड़ियां हैं उन सब पर भी निगरानी रखी जा रही है।
स्टेशन पर किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश न कर पाए इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस तैनात है और साथ ही साथ हमारे स्टेशन पर जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, सब कार्य अवस्था में है। उनके माध्यम से भी पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है जिससे कि रेलवे के परिसर में किसी भी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्तिगत या वस्तु नजर आए उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।