उत्तराखंड राज्य में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक ऐसा पत्र वायरल हो रहा है जिसने भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की समस्याएं बढ़ा दी हैं। दरअसल, यह पत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने का वायरल हो रहा है। जो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लेटर पैड को एडिट कर प्रसारित किया जा रहा है। वायरल हो रहे इस फर्जी पत्र में धर्मपुर विधानसभा सीट से विधायक विनोद चमोली को नया प्रदेश अध्यक्ष बताया जा रहा है।
हालांकि, जब इस बाबत पड़ताल की गई तो पता चला कि सोशल मीडिया पर विनोद चमोली को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का फर्जी पत्र वायरल किया गया है। इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कर जांच कराई जाएगी। आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही वक्त बचा है ऐसे में असामाजिक तत्व ऐसे खबरों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर रहे हैं।
वहीं, इस मामले पर उत्तराखंड के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने किया जारी पत्र का खंडन कहा कि ये किसी की शरारत है पार्टी इसे संज्ञान में लेकर जल्द ही वायरल करने वाले पर कार्रवाई के लिए क़ानूनी मदद लेगी।