पैसे की बर्बादी – जंग खा रही है हजारों साइकिल, सुध लेने वाला नही है कोई

राज्य सरकारे, प्रदेश की जनता के लिए समय-समय पर तमाम योजनाएं शुरू करती है ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके। लेकिन कुछ योजनाएं तो शुरू कर दिया आती हैं लेकिन जनता को उसका लाभ नहीं मिल पाता है। जिससे सिर्फ और सिर्फ पैसे की बर्बादी होती है। जी हां, ऐसा ही कुछ उत्तराखंड राज्य सामने आया है जिसमें श्रम विभाग की ओर से गरीबों को बांटे जाने वाली साइकिल की योजना ठप पड़ी हुई है उनसे चलते, खड़ी हजारों साइकिल जंग खा चुकी है। यह नही, जहां साइकिल खड़े उसके चारों तरफ कई फीट के घास जम गए हैं। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।

वहीं, इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार से कई बड़े सवाल किए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसार श्रम विभाग द्वारा निरंतर श्रमिकों व जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे सामान राशन इत्यादि जिस में लंबे समय से भारी भ्रष्टाचार की बू आ रही थी। लेकिन अब यह स्पष्ट होता है कि मंत्री अधिकारियों व बोर्ड के चेयरमैन के आपसी झगड़े आपसी बंदरबांट व भ्रष्टाचार के कारण जरूरतमंद को उन लाभार्थियों को उनका सामान नहीं उपलब्ध कराया जा सका। जिसकी उन्हें आवश्कता थी सभी योजना आम प्रदेशवासियों के द्वारा दिए गए टैक्स से सरकार चलाती है। इसका अधिकार किसी को नहीं कि आमजन के टैक्स के पैसे की बंदरबांट की जाए।

यही नही कांग्रेस नेता के अनुसार आपसी बंदरबांट के कारण ये समान जरूरतमंदों को उपलब्ध नहीं कराया गया, जब इसकी सूचना स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय किशोर को दी गई तो उन्होंने लखन वाला ग्राम सभा में खड़ी हजारों साइकिल जो कि अब कबाड़ में बदल चुकी हैं। उसका निरीक्षण किया और रोष जताते हुए कहा कि श्रम विभाग द्वारा इस प्रकार का कृत्य पूरे प्रदेश में किया जा रहा है लाखों रुपए का राशन उनके गोदामों में सड़ चुका है जरूरतमंद को उनकी जरूरत की वस्तु उपलब्ध नहीं हुई यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है।

मंत्रियों, अधिकारियों और बोर्ड के चेयरमैन के आपसी झगड़े में लाभार्थी को उसका जरूरत का सामान उपलब्ध नहीं कराया गया। बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह सामान उपलब्ध कराया गया। संजय किशोर ने कहा कि जरूरतमंदों को ना देकर अपने कार्यकर्ताओं में वितरण किया उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों वा जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई की जाए, जिनकी लापरवाही से करोड़ों रुपए नष्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा जिला कांग्रेस कमेटी इस पूरे कृत्य को लेकर श्रम विभाग का घेराव करेगी वा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेगी।

उन्होंने कहा कि 2022 निकट है कांग्रेस की सरकार इस प्रदेश के अंदर स्थापित होने जा रही है  सरकार आते ही ऐसे दोषी अधिकारियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी जनता भारतीय जनता पार्टी की इस भ्रष्ट सरकार को पहचान चुकी है जिसे वह उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678