मौसम अलर्ट -उत्तराखंड में मानसून ने दी दस्तक, कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने बुधवार को पूरे राज्य में मानसून आगमन की औपचारिक घोषणा कर दी है। यद्यपि मानसून आगमन से पहले ही पिछले दो-तीन दिन से मेघ बरसने का क्रम जारी है। बारिश के लिहाज से अगले एक-दो दिन भी भारी साबित हो सकते हैं। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है।

उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चमोली जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। शासन ने संबंधित जनपदों के अधिकारियों व आपदा प्रबंधन तंत्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। बारिश के कारण चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो सकती है। लोगों को पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पर्वतीय क्षेत्रों की तरह मैदान में भी मानसून के मैघ बरसने का क्रम जारी रहेगा। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। बाद में बारिश की बौछार पड़ने अथवा एक-दो दौर तेज बारिश होने की भी संभावना है। दून में तापमान का अधिकतम व न्यूनतम स्तर क्रमशः 28.0 व 22.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। कुल मिलाकर मानसून की दस्तक के साथ ही आसमान से आफत के मेघ बरसने का क्रम भी शुरू हो गया है।

कुमाऊं मंडल के अंतर्गत पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत आदि क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से मेघ झमाझम बरस रहे हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी आदि जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ। कुछ जगह सड़कों पर मलबा आने से यातायात बाधित होने की भी खबर है। छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी मौसम तेवर बिगड़े रहे। पूर्वाह्न को एकाध दौर तेज बारिश भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678