मुख्यमंत्री बस में बैठकर क्यों पहुंचे सचिवालय, जानिए क्या है वजह?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को परेड ग्राउंड से सचिवालय तक बस में सफर कर पहुंचे। हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री यह अनुभव करना चाह रहे थे कि राजधानी देहरादून में संचालित की जा रही इलेक्ट्रिक बसों में किस तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध है। इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाले 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई साथ ही स्मार्ट टॉयलेट का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने आज जिन 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई है वो इलेक्ट्रिक बसे रायपुर से सेलाकुई रूट पर चलेंगी। वही, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और इनसे प्रदूषण भी नहीं होगा। ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा दी गई है।

सीईओ स्मार्ट सिटी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इन बसों की बैट्री पूरी चार्ज होने के बाद एक समय में 180 किमी चल सकती है। इन बसों में जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, अग्निशमन यंत्र एवं रिजनरेशन सिस्टम एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678