आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है इसी क्रम में जनता को साधने के लिए बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं इसी क्रम में 14 दिसंबर यानी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के दौरे पर हैं जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में आने वाले 10 दिनों के भीतर चार और बड़े नेताओं का दौरा प्रस्तावित है। जिसके तहत कल यानी 15 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून दौरे पर आ सकते हैं।
उत्तराखंड बिल्कुल चुनावी मोड में आ चुका है। 2022 के शुरुआती महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने-अपने दलों की सियासी जमीन मजबूत करने के लिए बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं। 14 को अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के काशीपुर में विशाल रैली को संबोधित कर रहे है। तो वही, 15 को राजनाथ सिंह और 16 को राहुल गांधी के दौरे प्रस्तावित हैं। जाहिर है कि दिसंबर की ठंड में सूबे का सियासी पारा नेताओं के दौरों से चढ़ेगा। आप मीडिया प्रभारी उमा सिसौदिया के मुताबिक 14 दिसंबर यानी आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काशीपुर पहुच चुके है। माना जा रहा है कि वह उत्तराखंड के पांचवें दौरे पर महिलाओं से संबंधित कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
इसके बाद 15 दिसंबर यानी कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौरा प्रस्तावित है। वह 15 दिसंबर को राजधानी देहरादून के गुनियालगांव स्थित निर्माणाधीन सैन्यधाम में जाएंगे। रक्षा मंत्री वहां शहीदों के आंगन से लाई गई पवित्र मिट्टी भरे कलश का पूजन करेंगे। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी करेंगे। माना जा रहा है कि चुनाव काल में सैन्य बहुल राज्य में एक बड़े वोट बैंक को लक्ष्य बनाकर ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के अगले दिन यानी 16 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। जो देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ काफी हमलावर हैं। यह केंद्रीय स्तर पर किसी बड़े कांग्रेसी नेता का पहला दौरा होगा।
इनके अतिरिक्त अन्य दो और बड़े नेताओं के दौरे होने बाकी है। जिसके तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मां गंगा से आशीर्वाद लेकर 18 विजय संकल्प यात्रा का आगाज करेंगे। हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन करने के बाद नड्डा धर्मनगरी हरिद्वार में रोड शो करेंगे। विजय संकल्प यात्रा को देहरादून के बजाय हरिद्वार में हरकी पैड़ी से शुरू किया जाएगा। यात्रा का शुभारंभ कराने के लिए नड्डा 18 को सुबह 11 बजे हरकी पैड़ी पहुंचेंगे। वहीं, 24 दिसंबर को कुमाऊं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करेंगे। इसमें उत्तराखंड को कोई बड़ी सौगात मिल सकती है।