शिक्षक के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भड़के कांग्रेसी, किया आप का पुतला दहन

बीते दिन मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक शिक्षक के साथ किए गए दुर्व्यवहार से उपजा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आप के कार्यकर्ताओं के इस कृत्य के बाद तमाम समाजिक संगठन ना सिर्फ आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े कर रहे हैं बल्कि इसे शर्मनाक घटना बताते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की बात कह रहे हैं।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं अधिवक्ता पंकज क्षेत्री और भावना गोस्वामी पूर्व आप महिला विंग अध्यक्ष ने आप के इस कृत्य के लिए अरविंद केजरीवाल माफी मांगने की बात कही है। साथ ही कहा कि उन्हें उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ने नहीं देंगे। बुजुर्गों का अपमान उत्तराखंड की संस्कृति नहीं है। ना ही हम उत्तराखंड में अराजकता फैलाना चाहते हैं। वरिष्ठ नागरिक पर इस हमले की जितनी निंदा की जाए कम है।

साथ ही कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं अधिवक्ता पंकज क्षेत्री और भावना गोस्वामी पूर्व आप महिला विंग अध्यक्ष ने शिक्षक सतीश शर्मा से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा और शाल व फूलमाला पहनाकर सम्मान व्यक्त किया। सतीश शर्मा ने बताया कि उनका किसी दल या राजनीति से कोई वास्ता नहीं है, आप के विरोध-प्रदर्शन में तेज लाउडस्पीकर से हार्ट पेशेंट पत्नी बीमार को परेशानी हो रही थी, इसलिए आवाज़ धीमी करने को कहा। लेकिन गुंडागर्दी पर उतारू आप के नेता वरिष्ठ शिक्षक को भाजपा का एजेंट बताकर धक्का-मुक्की करने लगे।

साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की इस गुंडागर्दी से मसूरी ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की जनता आक्रोशित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दोषियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई के आदेश देने चाहिए। शिक्षक के अपमान से क्षुब्ध मसूरी के स्थानीय व्यापारियों, नागरिकों ने पंकज क्षेत्री, भावना गोस्वामी व अन्य लोगों के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678