5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ दर्शन करने जा रहे हैं उसे पहले ही तमाम नेताओं का केदारनाथ दौरा शुरू हो गया है। जहां एक और उत्तराखंड के तमाम बड़े नेता बाबा केदार केदार पर पहुंच रहे हैं तो वही पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री समेत तमाम शीर्ष नेता उत्तराखंड पहुंच बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए है।
दरअसल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा आज सुबह अचानक देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर पहुंचे, इसके बाद सीधा पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब के पूर्व प्रभारी हरीश रावत के घर पहुंचकर मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद यह सभी शीर्ष नेता बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए।
प्रदेश प्रभारी पद छोड़ने के बाद हरीश रावत से मिलने आये पंजाब कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओ ने कई मुद्दों पर चर्चा की है। यही नहीं कद्दावर नेता के रूप में छवि रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी चर्चा किया गया। साथ ही पंजाब के शीर्ष नेताओं ने पंजाब के रण नीतियों के संबंध में ही हरीश रावत से तमाम दिशा निर्देश के लिए।