महंत देवेंद्र दास महाराज के विरुद्ध साजिश और झूठे आरोप लगाना निंदनीय प्रेमचंद अग्रवाल

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होंने गुरू रामराय दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की, साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। केबिनेट मंत्री डा. प्रेम चंद अग्रवाल ने कनखल हरिद्वार में महंत देवेंद्र दास जी महाराज पर लगे झूठे आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि साजिशकर्ताओं का जल्द परदाफार्श होगा और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

बुधवार को कैबिनेट मंत्री डा. प्रेम चंद अग्रवाल का काफिला दरबार साहिब पहुंचा। दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया किया गया। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार में एक व्यक्ति द्वारा महंत देवेंद्र दास जी महाराज पर जो आरोप लगाए हैं, वह निराधार हैं। महाराज का व्यक्तित्व साधारण और सदैव दूसरों की मदद के लिए अग्रसर रहने वाला जैसा है। कहा कि ऐसे में महंत पर फर्जीवाडा का आरोप लगाये जाना निंदनीय है।

यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है भूमाफियाओं के हौंसले अब इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे दरबार साहिब जैसी परोपकार करने वाली ऐतिहासिक संस्था और महाराज जैसे महान व्यक्तित्व के खिलाफ भी साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भू माफिया, नशा माफिया पर सख्त लगाम लगाई जाएगी ताकि ऐसे घटनाक्रम की पुनरावृति न हो। इस दौरान डा. अग्रवाल और महंत देवेंद्र दास जी महाराज के बीच समसामयिक विषयों पर भी बातचीत हुई। दरबार साहिब का शीर्ष प्रबंधन वरिष्ठ विधि विशेषज्ञों के साथ मिलकर साजिश करने वालों के खिलाफ काम कर रहा है जल्द ही साजिशकर्ता बे नकाब होंगे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678