देश दुनिया से अमूमन ऐसी खबरें सुनाई देती है कि लापरवाही बरतने के चलते कई बार मोबाइल फ़ोन की बैटरी ब्लास्ट हो जाती है, जिससे मोबाइल चलाने वाला व्यक्ति, या तो घायल या फिर उसकी मृत्यु हो जाती है। हालांकि, इससे ही मिलता जुलता एक मामला धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आया है। जी हां, कुंभ मेले में तैनात रहे वरिष्ठ लेखाकार संजय शर्मा की ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने से मौत हो गई है।
ऐसे में अगर आप भी ब्लूटूथ हेड डिवाइस का ज्यादा प्रयोग करते है तो सावधान हो जाइये। क्योकि हर समय इस डिवाइस को अपने कानों में लगाने से ना सिर्फ सुनने की शक्ति कम हो सकती है बल्कि यह डिवाइस इतनी खतरनाक साबित हो सकती है कि इससे आपकी जान भी जा सकती है।
उद्यान विभाग, हरिद्वार के कर्मचारी संजय शर्मा कुंभ मेला में प्रतिनियुक्ति पर थे। सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया देर रात संजय शर्मा की मौत ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने से हुई है। संजय शर्मा बहुत ही काबिल और हंसमुख व्यक्तित्व के व्यक्ति थे।
हालांकि, वर्तमान समय मे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग ब्लूटूथ हेड डिवाइस समेत कई प्रकार के डिवाइस का इस्तेमाल करते है। ऐसे में अगर आप भी ब्लूटूथ हेड डिवाइस समेत किसी भी तरह की इलेक्ट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करते है तो सावधानी बरतने की जरूरत है।