देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, मध्य प्रदेश से चलाया जा रहा अन्तर्राज्यीय चिड़िया गिरोह के 05 सदस्यो (04 महिला एक पुरुष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ये शातिर चोर अभी तक कई राज्यो मे शादी समारोह मे सम्मिलित होकर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। हाल ही में इस गिरोह के सदस्यो द्वारा एक निजी होटल से चोरी की गयी नगदी एक लाख पांच हजार रुपये बरामद किये गए है। साथ ही घटना को अंजाम देने के लिये फर्जी नं० प्लेट लगाकर वाहन का प्रयोग करते थे।
9 दिसंबर को एक निजी होटल में विवाह समारोह था। विवाह समारोह के दौरान रात्रि मे अज्ञात चोरो ने कई लोगो के पैसों और सामानों पर अपना हाथ साफ किया था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे धारा-379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वही, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर ने वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके बाद पुलिस टीम ने पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल होटल सनपार्क इन के अन्दर लगे CCTV कैमरे तथा होटल को आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 58 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।
साथ ही मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिघ्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी। इसके अतिरिक्त पूर्व में टप्पेबाजी चोरी मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया। जिसके क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 11-12-2021 की रात्रि मे सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध स्विफ्ट कार देहरादून के विभिन्न स्थानो पर घूमती हुई दिखाई दे रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत कमला पैलेस, मण्डी, कारगी चौक मे पुलिस बल नियुक्त कर वाहनो की चैकिग कराना शुरु किया।
जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा कमला पैलेस पर फर्जी नं0- UK07DS-3691 लगी एक स्विफ्ट कार को पकड़ने मे सफलता हासिल की। कार मे चार महिलाएँ एवं एक पुरुष चालक बैठे पाये गये। जनमे से चालक ने अपना नाम सोनू ,व अन्य महिलाओ ने अपना नाम कामिनी , पिराना, पुष्पा व आरती होना बताया। घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व फोटो मे घटना मे सम्मिलित महिलाओ की तस्दीक करने पर कार मे बैठे दो महिलाओ कामिनी व पिराना से मिलान होना पाया गया। जिनके कब्जे से चोरी की गयी नगदी एक लाख पांच हजार रुपये, एक वोटर आईडी व एक छोटा पर्स बरामद किया गया।
पांचो व्यक्तियो ने पूछताछ मे बताया कि वो सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं हम सभी गैंग बनाकर शादियों मे मेहमान बनकर शादी स्थल पर जाते हैं तथा मौका देखकर दुल्हन के जेवरात व घरवालो के रुपये चोरी कर लेते हैं। जिसके लिये वो अपने गांव से बाहर अलग अलग राज्यों के विभिन्न शहरो मे जाकर शादियों मे सम्मिलित होकर चोरी को अंजाम देते हैं।