हरिद्वार के लक्सर सड़क मार्ग पर एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एक अनियंत्रित कार ने तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक सवार हवा में उछल गया। हालांकि, टक्कर लगने के बाद कार सवार चालक आगे जाकर रुक गया। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, यह पूरी घटना सड़क किनारे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गनीमत यह रही कि इस भयानक दुर्घटना में जनहानि नहीं हुई है लेकिन तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामला पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव का है। जहां तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। सीसीटीवी कैमरे में कैद लाइव तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक अनियंत्रित कार तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दे रहा है जिसकी चपेट में तीन बाइक सवार आ गए हैं।