इस आधुनिक युग में ऑनलाइन शॉपिंग या फिर किसी चीज का आर्डर बेहद आसान हो गया। इसी का फायदा उठा कर साइबर ठग लोगों को चुना लगा रहे हैं। जी हां, रुद्रपुर की मलिक कॉलोनी निवासी रवि ग्रोवर को ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना बेहद भारी पड़ गया। क्योकि एक पिज्जा आर्डर करने के चक्कर मे रवि ने अपने खाते से करीब 84 हजार रुपये गवा दिए।
दरअसल, पीड़ित रवि ग्रोवर ने बीती 30 जून को पिज्जा ऑर्डर करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। जिस नंबर 18002081234 और 09883895637 पर उन्होंने कॉल किया और पिज्जा के संंबंध में ऑर्डर दिया। इन नंबरों पर कॉल करने के बाद उनको एनी डेस्क नाम के एप को डाउनलोड करने को कहा गया। जिसके बाद रवि के फोन को रिमोट पर लेकर ठगों ने 84 हज़ार रुपये उड़ा दिए।
एप डाउनलोड करने के बाद रवि के पास उसी से संबंधित पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का फोन आया और उसने एप से पांच रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा ताकि पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं इसका पता चल सके। जैसा बताया गया था रवि ग्रोवर से वैसा ही किया लेकिन उसके बाद रवि के पंजाब एंड सिंध बैंक खाते से 5 ट्रांजेक्शन बैक टू बैक हुए और कुल 84,888 रुपये डेबिट हो गए।
एकाएक इतनी बड़ी रकम खाते से कटने के बाद रवि को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर सेल थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।