भाजपा उत्तराखंड में बड़े स्तर पर अपनी विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत कल हरिद्वार से करेगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल रहेंगे तो वही आज भाजपा अपने एलईडी रथों को रवाना कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए विजय संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी दी और बताया कि कल हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की जाएगी जिसे खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।
मदन कौशिक बताया कि रथों का पूजन हरिद्वार हरकी पैड़ी पर 3 बजे किया जाएगा। तो वही, परसों अनुराग ठाकुर भी इस रथयात्रा संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि यह विजय संकल्प यात्रा आचार संहिता लगने से पहले जनवरी के पहले सप्ताह में पूरी कर दी जाएगी तो वहीं इस यात्रा में ऊपर से लेकर नीचे तक सारे नेता शामिल होंगे। गढ़वाल क्षेत्र में यह यात्रा 2660 किलोमीटर और कुमाऊं क्षेत्र में यह यात्रा 2890 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
जिसमें की कई जगहों पर उप यात्रा का भी प्रावधान रखा गया है और इस दौरान एलईडी रथों के माध्यम से पार्टी के प्रचार प्रसार के साथ-साथ संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटियां भी रखी जायेगी। भागवत देश मदन कौशिक ने दावा किया है कि वह उत्तराखंड में उस मिथक को तोडेंगे जिसके तहत कहा जाता है कि यहां पर कोई भी सरकार दोहराई नहीं जाती है।