हरिद्वार के ज्वालापुर से विधायक सुरेश राठोर की मुश्किले एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। बीते दिनों जिस महिला को फिरौती मांगने के आरोप में सुरेश राठौर ने जेल भिजवाया था अब उसी महिला ने विधायक के खिलाफ कोर्ट से 376 का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के लगभग 4 लोग बीजेपी विधायक से फिरौती मांगने के मामले में बीते रोज जेल की हवा खा चुके हैं।
अब विधायक को यह लगता है कि महिला के साथ मिलकर कुछ राजनेता उनकी राजनीतिक छवि खराब करना चाहते हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा है कि वह पुलिस को इस पूरे मामले पर सहयोग करेंगे। सुरेश राठौर ने कहा है कि वह अदालत को यह बताएंगे कि उन्होंने इन सभी आरोपियों को फिरौती मांगने के मामले में जेल भिजवाया था और अब जिस राजनेता को उन्होंने चुनावों में हराया था वही राजनेता अब महिला का सहारा लेकर उनके खिलाफ यह साजिश रच रहे हैं।