अगले तीन दिन में उत्तराखंड को मिल सकते है 11वे मुख्यमंत्री!

उत्तराखंड राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट जोरों शोरों से चल रही है वर्तमान स्थितियों की बात करें तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अचानक दिल्ली दौरे के बाद से ही चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है। ऐसे में अटकले लगाई जा रही हैं कि आगामी तीन दिनों के भीतर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा आलाकमान ने उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन का मन बना चुकी है। ऐसे में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आगामी तीन दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।

5 मई को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कराने से मना कर दिया था। उपचुनाव ना करने की वजह भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण की वजह से उपजे स्थिति को बताया था। जिसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार इसलिए गरम हो गया था। क्योंकि, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 6 महीने के भीतर यानी 9 सितंबर से पहले अगर विधानसभा की सदस्यता नहीं बनते है तो मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे में मुख्य रूप से एकमात्र विकल्प नेतृत्व परिवर्तन का ही बचता है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन निर्वाचन आयोग के अनुसार यह भी तय किया गया है कि अगर किसी भी राज्य में 1 साल या फिर उससे कम समय बचता है तो वहां, उपचुनाव नहीं कराया जा सकता। ऐसे में अगर प्रदेश में खाली सीटों पर गौर करें तो गंगोत्री विधानसभा सीट और हल्द्वानी विधानसभा सीट फिलहाल खाली है। लेकिन, इन सीटों पर चुनाव होना मुश्किल है। यह सीटें तब खाली हुई है जब विधानसभा चुनाव को एक साल से भी कम का समय बचा था।

आयोग के नियमानुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पास उपचुनाव लड़ने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है। ऐसे में इन सभी समीकरण को समझते हुए आलाकमान ने फिलहाल उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से नेतृत्व परिवर्तन करने का मन बना चुकी है। क्योंकि, अगर अभी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होता है तो 9 सितंबर को 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को खुद ही इस्तीफा देना होगा।

बीते दिन रामनगर में तीन दिवसीय हुए चिंतन शिविर के बाद अचानक से आलाकमान ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली तलब कर लिया। यही नहीं, गुरुवार को देर शाम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून वापस आने वाले थे। लेकिन फिर कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आलाकमान ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अगले तीन दिनों में इस्तीफा देने की बात कह दी है।

उम्मीद यह लगाई जा रही है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून पहुंचेंगे। उसके अगले 2 दिनों के भीतर उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है। हालांकि, एक बड़ा सवाल अभी भी यही उठ रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अगर इस्तीफा देते भी है तो राज्य के अगले मुखिया कौन होंगे। जिसकी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन, इतना जरूर है कि एक बार सिर्फ उत्तराखंड राज्य को नेतृत्व परिवर्तन का दंश झेलना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678