उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी देखी जा रही है। यही नहीं, मौतों का आंकड़ा भी शून्य तक पहुच गया है। बावजूद इसके राज्य सरकार अभी फिलहाल प्रदेशवासियों को ज्यादा छूट देने के मूड में नजर नहीं आ रही है। यही वजह है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह बढ़ा दी है। इस सिलसिले में सोमवार को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कोविड कर्फ्यू की एसओपी जारी कर दी जाएगी।
पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमड़ने से सरकार जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों के पर्यटक स्थलों पर सीमित संख्या करने के निर्णय लेने का अधिकार दे दी है, साथ ही सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल पर पूर्व की भांति रोक बरकरार रह सकती है। दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों व लोगों के लिए आरटीपीसीआर कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता पहले की तरह रहगी। इन सबके अतरिक्त मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ों में जाने वाले लोगों के लिए कोविड जांच रिपोर्ट की शर्त यथावत रहेगी है।