लंदन में हो रहे निकाय चुनाव में अपना दम दिखाएंगे उत्तराखंड के दो युवा

6 मई को लंदन में हो रहे निकाय चुनाव के लिए उत्तराखंड मूल के दो युवाओं ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। जी हां, टिहरी जिले के घनसाली ब्लॉक के रहने वाले जयप्रकाश जोशी ने डर्बी शहर के सिनफिन एंड ओसमसटॉन वार्ड और अल्मोड़ा जिले के गौरव पांडे ने मैकवर्थ एंड मॉर्ले वार्ड से कंजर्वेटिव पार्टी के लिए काउंसलर पद के उम्मीदवार हैं। हालांकि, ये दोनों लोग उत्तराखंड क्रांतिदल प्रवासी मोर्चा के सक्रिय सदस्य भी हैं। इसके साथ ही पिछले चार सालों से ब्रिटेन में  कंजरवेटिव पार्टी जुड़े हुए हैं। वर्तमान समय मे कंजरवेटिव पार्टी, ब्रिटेन की सत्तारुढ़ पार्टी है। 

टिहरी जिले के घनसाली के चाणी वासु गांव के रहने वाले जय प्रकाश जोशी पिछले 17 साल से ब्रिटेन में हैं। जय प्रकाश जोशी ने स्वामी रामतीर्थ कैम्पस पुरानी टिहरी से स्नातक, डर्बी कालेज ब्रूमफील्ड हॉल से हार्टीकल्चर में डिप्लोमा हाशिल किया है। हालांकि, ब्रिटेन में सबसे पहले जय प्रकाश ने रेस्टोरेंट में काम किया। इसके बाद पिछले 11 साल से एक निजी कंपनी में क्वालिटी ऑडिटर हैं। जय प्रकाश का यह चौथा काउंसलर चुनाव है। डर्बी शहर के उनके वार्डों की वोटर संख्या करीब 15-15 हजार तक है। ब्रिटेन में काउंटी में हर वार्ड में तीन काउंसलर होते हैं जिनका कार्यकाल चार साल होता है।

अल्मोड़ा जिले के रहने वाले गौरव पांडेय साल 2005 में ब्रिटेन आये थे। गौरव ने केवी उधमपुर से 12 वीं और आईएचएम, लखनऊ से होटल मैनेजमेंट के साथ ही चकलास उर्दु विवि व चेल्सिया से स्नातक की पढ़ाई की है। हालांकि, बीते दिन अपने प्रचार में पार्टी ने जय प्रकाश और गौरव को मेहनती समुदाय से जुड़ा ऊर्जावान प्रत्याशी बताया है। जय प्रकाश का मुकाबला डर्बी लेबर पार्टी के लीडर के साथ है। और इस सीट पर कुल चार प्रत्याशी हैं। जबकि गौरव का मुकाबला डर्बी के पूर्व मेयर के साथ है, उनके विपक्ष में पांच प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678