WARNING- उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश का Orange Alart, एसडीआरएफ हुई अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रही है। जिसके तहत अगले 2 दिनों यानी 1 और 2 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके तहत देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के अलग-अलग हिस्सों में तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बौछारें, बिजली गर्जने का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 30 जुलाई से  2 अगस्त तक मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का  यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत 30, 31 जुलाई को प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही 1 और 2 अगस्त को  सात जिले यानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के में भारी से बहुत भारी बारिश होने के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  जिसके बाद एसडीआरएफ भी अलर्ट हो गयी है।

भारी बारिश से ये पड़ेगा प्रभाव…….

– संवेदनशील इलाकों में विशाल/मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरना।
– पर्वतीय क्षेत्रों में कही कही राजमार्गों/लिंक सड़कों मे अवरुद्ध।
– कही कही नालो और नदियों का अतिप्रवाह।
– मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जल भराव।

ये सावधानियां बरतने की है जरूरत…….

– छोटी नदी/ नालों के समीप रहने वाले लोगो तथा बस्तियों को सावधान रहने की जरूरत है।
– वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
– लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आकाशीय बिजली चमकने/ गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678